Famous temple – Kainchi on Almora Haldwani/Nainital Highway
कैंची धाम, नैनीताल से 38 किमी की दूरी पर अल्मोड़ा मार्ग में स्थित सुप्रसिद्ध मंदिर हैं। इसकी संस्थापक बाबा नीब करौली महाराज ने सन १९६२ के आसपास यहाँ आये थे। इस आश्रम को “नीम करौली”, “नीब करौली”, “कैंची धाम” नाम से भी जाना जाता है।
प्रति वर्ष 15 जून को यहाँ विशाल मेला/ भंडारा आयोजित होता है, जिसमे जिसमे दुनिया भर आये लाखो श्रदालु प्रसाद/ भोजन ग्रहण करते है।
—
मानसिक शांति के लिए देश- विदेश से, यहाँ कई पर्यटक प्रतिवर्ष आते है। चर्चाओं के अनुसार यहाँ पर एप्पल कंपनी के संस्थापक स्टीव जॉब्स, एक्ट्रेस जूलिया रोबर्ट्स, फेसबुक के संस्थापक मार्क जुकेर्बेर्ग और कई मशहूर व्यक्ति आ चुके हैं।
—
आश्रम में रुकने के लिए ईमेल कर अथवा पत्र लिख कर संपर्क कर सकते हैं.
ईमेल : [email protected]
पता : Shri Kainchi Hanuman Mandir & Ashram
P. O. Kainchi Dham, District – Nainital, Uttarakhand – India